देश वासियों! थोड़ा नजर रखना!
पुरुषोत्तम शर्मा
सुना है आज एअर इंडिया का कार्गो विमान चीन से 10 लाख कोरोना जांच किट लेने जा रहा है। अगर यह सूचना सही है तो यह काफी देर से उठाया गया स्वागत योग्य कदम है।
इसके साथ ही भारत सरकार को और 10 लाख जांच किट, 20 लाख पीपीई किट और 60 हजार वेंटिलेटर भी तत्काल मंगाने की जरूरत है। देश में अगर कोरोना का फैलाव रोकना है तो प्रतिदिन एक लाख सैम्पल जांच करने होंगे।
पर अब गोदी मीडिया के चारण भाट और देश भर में फैले भक्तगण क्या कहेंगे? जो पिछले तीन माह से इसे चीन की साजिश बता रहे हैं।
क्या चायनीज लड़ी और चाइनीज पिचकारी की तरह वे घोषणा करेंगे कि वे चीन से आयातित किट से अपनी और अपने परिवार की जांच नहीं कराएंगे?
क्या वे आज से केंद्र सरकार और मोदी जी को राष्ट्र विरोधी और चीन का दलाल कहना शुरू कर देंगे?
क्या वे मोदी जी की चीन से मिलीभगत से नाराज होकर आज रात 9 बजे के "बत्ती बुझाओ-दिया जलाओ" आह्वान का भी बायकाट करेंगे?
देश वासियों! थोड़ा नजर रखना!