खेत से लौट रहे किसान की एमपी पुलिस ने पीट कर की हत्या

खेत से लौट रहे किसान की एमपी पुलिस ने पीट कर की हत्या


गोरा बाजार पुलिस पर लगा बुरी तरह पिटाई करने का आरोप
जबलपुर


मोहम्मद शरीफ़


जबलपुर में एक बार खाकी का कहर टूटा है। गोरा बाजार थाने में पदस्थ कुछ पुलिसकर्मियों ने एक 50 साल के किसान की सिर्फ इसलिए बेदर्दी से पिटाई कर दी क्योकि वह लॉक डाउन  के दौरान अपने खेत से वापस घर जा रहा था।इतना ही नही बेदर्दी पुलिसकर्मियों ने पिटाई करने के बाद बुजुर्ग को वही पर घायल अवस्था मे छोड़कर चले गए।


जब बुजुर्ग बंशी लाल घर नही पहुँचे तो परिजन तलाश मे जुट गए। खेत से जब काफी देर तक बंशीलाल वापस नही आए तो परिजन पड़ोसियों के साथ उन्हें तलाश करने खेत जाने लगे। जहाँ रास्ते पर घायल बंशीलाल कराह रहे थे। आनन फानन में घायल बुजुर्ग को घर लाया गया पर शनिवार को जब उनकी हालत ज्यादा खराब हो गई तो इलाज के लिए निजी अस्पताल लाया गया जहाँ आज उनकी मौत हो गई।


परिजनों के मुताबिक खेत मे बंधे जानवरो को बंशी लाल रोजाना ही चारा देने जाते थे। शुक्रवार को भी रात को जब वह जानवरो को खाना खिलाकर वापस लौट रहे थे। तभी पुलिस की सरकारी जीप में 6 से 7 पुलिसकर्मी पहुँचे और उनके साथ लाठी से मारपीट की और घायल अवस्था मे ही उन्हें वही छोड़कर चले गए।


निजी अस्पताल में इलाजरत बंशीलाल की मौत की खबर जैसे ही ग्रामीणों को लगी वैसे ही उनका पुलिस के खिलाफ आक्रोश फूट पड़ा। इधर घटना को लेकर एएसपी डॉ संजीव कुमार का कहना है कि बंशीलाल के मरने से पहले का वीडियो हमे मिला है जिसमे कुछ पुलिसकर्मियों के नाम भी है। प्रथम द्रष्टया लापरवाही मानते हुए उन पुलिसकर्मियों पर कार्यवाही की जा रही है साथ ही कैंट सीएसपी को जांच के लिए निर्देशित किया गया है।


अखिल भारतीय किसान महासभा ने मांग की है-


जबलपुर में खेत से लौट रहे किसान की पीट-पीट कर हत्या करने वाले पुलिस कर्मियों पर हत्या का मुकदमा दर्ज करो! 


जबलपुर जिले के डीएम व एसपी का निलंबन करो!


मृतक किसान के परिवार को 50 लाख मुआवजा दो!