सक्षम तीर्थ यात्रियों के लिए बसें, पर भूखे मजदूरों को लाठी व जेल

सक्षम तीर्थ यात्रियों के लिए बसें, पर भूखे मजदूरों को लाठी व जेल


पुरुषोत्तम शर्मा


लॉक डाउन के कारण हरिद्वार और वाराणसी में फंसे आर्थिक रूप से सक्षम हजारों तीर्थ यात्रियों को दिल्ली के दबाव में राज्य की भाजपा सरकारों ने बसों की व्यवस्था कर उनके राज्यों को भेजा है। उत्तराखंड से 45 बसों में गुजरात के तीर्थयात्री 28 मार्च को भेजे गए। वहीं कल 14 अप्रैल को वाराणसी से भी 25 बसों सहित कुछ अन्य वाहन से तीर्थ यात्रियों को चार राज्यों को भेजा गया है।


अगर आर्थिक रूप से सक्षम तीर्थ यात्रियों के लिए लॉक डाउन के बावजूद उनके राज्यों में भेजने की व्यवस्था जारी है, तो फिर भूख और अभाव से जूझ रहे मजदूरों के लिए यह व्यवस्था क्यों नहीं? क्यों देश भर में उन मजदूरों पर लाठी और मुकदमे की कार्यवाही जारी है?