कोरोना दौर में वेनेजुएला में अमेरिका ने की तख्ता पलट की साजिश

कोरोना संकट के दौर में वेनेजुएला में अमेरिका द्वारा की गई तख्ता पलट की साजिश नाकाम


पुरुषोत्तम शर्मा


जब पूरी दुनियां की सरकारें और विपक्ष मिलकर कोरोना के विश्वव्यापी संकट से निपटने के अभियान में जुटी हैं, तब अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंम्प अपने देश में हो रही सर्वाधिक मौतों के बीच भी दूसरे देशों में तख्ता पलट की साजिशों को अंजाम देने में जुटे हैं। पिछले हफ्ते वेनेजुएला की सेना ने वेनेजुएला के राष्ट्रपति कामरेड निकोलस मादुरो मोरोश का अपहरण कर जहाज से अमेरिका ले जाने की अमेरिकी साजिश को नाकाम कर उसका भंडाफोड़ किया है। इस अभियान के लिए अमेरिका द्वारा भेजे गए पेशेवर लोगों में से 8 को वेनेजुएला की सेना ने 3 मई को मुठभेड़ में मार गिराया। इनके साथ आए दो लोगों लियूक डेंनमैन व बेरी को समुद्र किनारे मौके पर ही हथियारों और संचार साधनों के जखीरे के साथ सेना द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया। 


इसके बाद वेनेजुएला की सेना ने इस साजिश में शामिल एक पूर्व अमरीकी सैन्य अधिकारी जैर्डन मैट्रयू सहित लगभग डेढ़ दर्जन और लोगों को भी गिरफ्तार किया है। वेनेजुएला के राष्ट्रपति कामरेड निकोलस मादुरो ने आरोप लगाया कि इस तख्ता पलट का अगुआ अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प है।


अमेरिका के कोलंबिया की सीमा से कुछ नावों में हथियारों और संचार साधनों के साथ ये लोग वेनेजुएला में गैरकानूनी तरीके से प्रवेश कर रहे थे। इन सभी को अमेरिकी सुरक्षा एजेंसी "सिल्वर कोप" ने इस अभियान को अंजाम देने के लिए लगाया था। अमरीकी दलाल वेनेजुएला के विपक्षी नेता जुआन गुआइडो ने सिल्वर कोप को कामरेड निकोलस मदुरो के अपहरण का ठेका दिया है। पकड़े गए लोगों ने टीवी पर बताया कि निकोलस मादुरो के अपहरण और वेनेजुएला में तख्ता पलट को अंजाम देने के लिए अमेरिका ने जनवरी माह में कोलंबिया में 60-70 वेनेजुएला के नागरिकों को प्रशिक्षण भी दिया था।


वेनेजुएला में कामरेड निकोलस मादुरो से चुनाव हारने के बाद वहां का विपक्षी नेता जुआन गुआईडो खुद अमेरिका में रहकर वेनेजुएला की लोकप्रिय वामपंथी सरकार का तख्ता पलटने के लिए कार्य करता है। अमेरिका ने उसे ही वेनेजुएला के राष्ट्रपति का दर्जा देकर अपने पिट्ठू 50 देशों से मान्यता भी दिला दी है। पर वेनेजुएला की जनता, सेना और न्यायपालिका मजबूती के साथ अपने निर्वाचित वामपंथी राष्ट्रपति कामरेड निकोलस मादुरो के साथ खड़ी है और तख्ता पलट की हर अमरीकी साजिशों को नाकाम कर रही है।


हम भारत के लोकतंत्र, न्याय और आजादी पसंद लोगों व संगठनों को अमरीकी साम्राज्यवाद की इन शैतानी कार्यवाहियों का डट कर विरोध करना चाहिए। 


हमारी मांग है कि-


1 - अमरीकी कांग्रेस, अमरीकी सीनेट और राष्ट्रपति ट्रंम्प वेनेजुएला में तख्ता पलट की इन सैनिक साजिशों पर तत्काल रोक लगाएं! 


2 - संयुक्त राष्ट्र संघ वेनेजुएला और उसके निर्वाचित राष्ट्रपति निकोलस मादुरो मोरोस के साथ सामान्य राजनयिक संबंध स्थापित करे!


3 - वेनेजुएला पर जो आर्थिक और राजनयिक प्रतिबन्ध लगाए गए हैं, उन्हें तत्काल हटाया जाय!


4 - संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद और अमरीकी कांग्रेस वेनेजुएला में अभी की गई इस तख्ता पलट की साजिश की जांच के लिए विशेष जांच समितियों का गठन करें।