कोरोना के बहाने उद्योगों के हर अपराध को माफी का मोदी पैकेज
पुरुषोत्तम शर्मा
एमएसएमई को आगामी एक साल तक दिवालिया नहीं किया जा सकेगा। किसी कम्पनी को दिवालिया घोषित करने के लिए बनाए गए नियम एक लाख की डूबी रकम को करोड़ की रकम में बदल दिया गया है। यानी एक करोड़ से कम डूबी रकम पर कोई उद्योग दिवालिया नहीं घोषित होगा। उद्योगों को शिकायतों के बाद होने वाले निरिक्षणों से भी छूट दी जा रही है।