रायबरेली के दर्जनों गावों में किसानों ने उठाई अपनी मांग

रायबरेली के गांव-गांव में किसानों ने उठाई अपनी मांगें


अफरोज आलम


उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले में अखिल भारतीय किसान महासभा ने 20 मई 2020 को जिले के दर्जनों गांवों में किसानों, ग्रामीण और प्रवासी मजदूरों की मांगों को लेकर मांग दिवस मनाया। मांग दिवस पर पूरे जिले में किसानों, ग्रामीण मजदूरों ने सैकड़ों की संख्या में उत्साह पूर्वक हिस्सा लिया।


विदित हो कि रायबरेली ऐतिहासिक अवध किसान आंदोलन की भी भूमि रही है। जहां बाबा रामचन्द्र और मदारी पासी के नेतृत्व में चले अवध किसान आंदोलन में किसानों की भारी गोलबंदी हुई थी। यह वर्ष अवध किसान आंदोलन का शताब्दी वर्ष भी है।


इधर अखिल भारतीय किसान महासभा के नेतृत्व में जिले के तमाम गावों में किसानों, ग्रामीण गरीबों की गोलबंदी नए सिरे से शुरू हुई है। 20 मई को जिन प्रमुख गावों में मांग दिवस मनाया गया उनमें राही ब्लाक के जमालपुर में किसान महासभा के जिला उपाध्यक्ष अंसार अहमद की अगुवाई में, राही ब्लाक के ग्राम बसध में प्रवासी मजदूरों का प्रदर्शन अगुवाई साथी राजू, ब्लाक मुख्यालय राही, राही ब्लाक के ग्राम ताला गोपालपुर गांव में किसान महासभा के जिला अध्यक्ष फूलचंद मोर्या की अगुवाई में कार्यक्रम हुए,


सतांव ब्लाक के ग्राम नकफुलहा के तीन पुरवा में अलग- अलग कार्यक्रम इनौस जिला संयोजक उदयभान चौधरी की अगुआई में हुए। सतांव ब्लाक के ग्राम पुरई में का. रामदीन की अगुवाई में, ग्राम बिरवल ब्लाक सतांव, सतांव ब्लाक के ग्राम गौरी सतांव में कार्यक्रम अगुवाई दिनेश, राजबहादुर, ब्लाक मुख्यालय डीह में कार्यक्रम, हरचंदपुर ब्लाक के ग्राम गुनावर में कार्यक्रम अगुवाई कामरेड अशोक सिंह, सलेमपुर हरचंदपुर, हरचंदपुर ब्लाक के ग्राम पैडेपुर में कार्यक्रम हुए।


हरचंदपुर ब्लाक के ग्राम रहवां में कार्यक्रम अगुवाई कामरेड सुरेशचंद शर्मा, हरचंदपुर ब्लाक के ग्राम कंडौरा में कार्यक्रम अगुवाई कामरेड महारथी, ब्रजभान सिंह, डलमउू ब्लाक के ग्राम भीरागोविन्द में, डलमउू ब्लाक के ग्राम बलिपुर अगुवाई कामरेड रामसुमेर,अल्लावारिस, रायबरेली के दीनशाह गौरा ब्लाक के ग्राम सुरसना में अगुवाई कामरेड रविशंकर सविता, हरचंदपुर ब्लाक के ग्राम गुलूपुर, हनुमानगंज उत्तरपारा, हरचंदपुर ब्लाक के ग्राम गुलूपुर में, ब्लाक राही अगुवाई कामरेड शमशेर सिंह सहित कई अन्य गांवों में भी कार्यक्रम आयोजित किए गए।