मोदी की अमेरिका परस्ती ने सभी पड़ोसियों को किया भारत से दूर
ईरान ने चाबहार रेल परियोजना से भारत को किया बाहर।
भारत ने चार साल पहले इस समझौते पर किए थे हस्ताक्षर !
इस परियोजना को मार्च 2022 तक पूरा करेगा ईरान !
भारी छूट के साथ चीन को बेचेगा ईरान अपना तेल ! ईरान !!
अगले 25 सालों में ईरान में 400 अरब डॉलर का निवेश करेगा चीन !
चाबहार की और बड़ी रणनीतिक अहमियत !
हालांकि, अमेरिका ने जब ईरान पर प्रतिबंध थोप दिए तो भारत ने रेलवे लाइन पर काम शुरू ही नहीं किया. जबकि IRCON के इंजीनियरों ने कई बार साइट विजिट की थी. अमेरिका ने भारत को चाबहार बंदरगाह और रेलवे लाइन को लेकर प्रतिबंधों से छूट दी थी लेकिन अमेरिकी प्रतिबंधों की वजह से भारत के लिए एक्विपमेंट सप्लायर ढूंढना मुश्किल हो गया था|
(खबर 7 डॉट कॉम से साभार)