क्षमता के बाद भी बैंकों का कर्ज न चुकाने वाले उद्योगों की सूची

बैंकों से जनता की मेहनत की कमाई डकारने वाले देश के बड़े उद्योगों की सूची


पुरुषोत्तम शर्मा


आल इंडिया बैंक इम्पलाइज एशोसिएशन ने चार दिन पूर्व देश के बैंकों को चूना लगाने वाले ऐसे बड़े उद्योगपति कर्जदारों की सूची जारी की है, जो सत्ता के संरक्षण के कारण क्षमता होने के बाद भी जानबूझ कर बैंकों का बकाया नहीं चुका रहे हैं।


बैंकों की 200 करोड़ रुपये से ज्यादा की पूंजी डकार कर बैठी इन कंपनियों की जारी सूची देखिए! 200 करोड़ रुपए से नीचे की पूंजी डकारे लोगों की भी लिस्ट जारी हुई है। चूंकि वह लिस्ट काफी लम्बी है, इसलिए यहां 200 करोड़ रुपए से ऊपर वालों की लिस्ट ही डाल रहा हूँ।