पंजाब में 9 वामपंथी पार्टियों द्वारा प्रदेशव्यापी प्रदर्शन

9 वाम पार्टियों द्वारा पंजाब में प्रदेश व्यापी संयुंक्त प्रदर्शन


पंजाब में 9 वामपंथी पार्टियों के मोर्चे ने आज पूरे प्रदेश में केंद्र सरकार की जन विरोधी नीतियों के खिलाफ संयुंक्त प्रदर्शन किए।


प्रदर्शनकारियों ने राजनीतिक व जन गोलबंदी पर प्रतिबंध हटाने की मांग की। साथ में बुद्धिजीवियों पर दर्ज फर्जी केस वापस लेने, उन्हें रिहा करने, सीएए एनआरसी विरोधी आंदोलन के गिरफ्तार सभी कार्यकर्ताओं को रिहा करने, खेती से जुड़े तीन नए केंद्रीय अध्यादेश वापस लेने, बिजली कानून 2020 वापस लेने, श्रम कानून में परिवर्तन वापस लेने, और यूएपीए और पंजाब सिक्योरिटी एक्ट जैसे काले कानून वापस लेने की मांग उठाई।


इन संयुक्त प्रदर्शनों में भाकपा माले न्यू डेमोक्रेसी, सीपीआई, भाकपा माले लिबरेशन, आरएमपीआई, इंकलाबी केंद्र पंजाब, लोक संग्राम मोर्चा, इंकलाबी जमहूरी मोर्चा आदि शामिल थे।