रेलवे को निजीकरण के खिलाफ आइसा-आरवाईए का देशव्यापी प्रतिरोध दिवस
कमल उसरी
आज आल इंडिया स्टूडेंट एशोसिएशन (आइसा) और इंकलाबी नौजवान सभा (आरवाईए) ने रेल के निजीकरण और पदों में कटौती के खिलाफ राष्ट्रव्यापी प्रतिरोध दिवस मनाया। *बिहार के भोजपुर में आरवाईए के राष्ट्रीय अध्यक्ष कामरेड मनोज मंजिल ने इस मौके पर आंदोलनकारियों को संबोधित किया। उन्होंने रेलवे में 150 प्राइवेट ट्रेनें चलाने व 50% पदों को खत्म करने की मंजूरी को देश की रीढ़ पर हमला बताया*
*#आईआरईएफ व 69000 शिक्षक भर्ती न्याय मोर्चा ने भी रेल निजीकरण के खिलाफ प्रतिरोध को दिया समर्थन*