सरकार की धोखाधड़ी के खिलाफ ग्रामीण गरीबों का देश भर में प्रदर्शन
सरकार की धोखाधड़ी के खिलाफ ग्रामीण गरीबों का देश भर में प्रदर्शन

 

पुरुषोत्तम शर्मा

 

भाकपा-माले और अखिल भारतीय खेत एवं ग्रामीण मजदूर सभा द्वारा आज देश भर में प्रतिवाद दिवस का आयोजन किया गया, ग्रामीण गरीबों, प्रवासी मजदूरों की समस्याएं, गरीब परिवारों के बच्चों कि शिक्षा, जनता से सरकार की वादाखिलाफी और covid -19 जैसी महामारी से निपटने में पूरी तरह से फेल, गांवों में बढ़ती जनसमस्याओं को लेकर यह कार्यक्रमों का आयोजन किया गया था.

 

बिहार, झारखंड, उत्तर प्रदेश, प. बंगाल, त्रिपुरा, उड़ीसा. असम, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु सहित देश के कई राज्यों में ग्रामीण ग़रीबों ने प्रदर्शन आयोजित लिए. भाकपा-माले व अखिल भारतीय खेत एवं ग्रामीण मजदूर सभा के बैनर तले मजदूरों ने ब्लाक तहसील मुख्यालयों पर प्रदर्शन किये, मानव श्रृंखला बनाई. हर जगह 10 सूत्री मांग पत्र सौंपा गया. जिसमें मांगें थी-

 

*1. प्रवासी मज़दूरों समेत सभी मज़दूरों को 10 हजार रु कोरोना लॉकडाउन भत्ता देना दो!*

*2. स्वयं सहायता समूह-जीविका समूह सहित केसीसी व अन्य छोटे लोन माफ करो!*

*3. सभी गरीबों-मज़दूरों के लिये राशन-रोज़गार का प्रबंध करो!*

*4. मनरेगा में सभी मज़दूरों को 200 दिन काम और 500 रु दैनिक मजदूरी की गारंटी करो!*

*5. दलित-गरीब विरोधी नई शिक्षा नीति 2020 वापस लो!*

*6. कृषि सुधार के नाम पर लाए गए तीन तीन अध्यादेश वापस लिया जाए !*

*7. मनरेगा को सभी मौसम की योजना बनाओ और इसे प्रत्यक्ष कृषि कार्य से जोड़ो!*

*8. छूटे-बचे सभी गरीब परिवारों को राशन कार्ड दो!*

*9. प्रवासी मज़दूरों को राशन-रोज़गार क्यों नहीं, पीएम-सीएम जवाब दो!*

*10. सभी दलित-गरीब छात्रों को कोरोना काल में ऑन लाईन पढ़ाई के लिये स्मार्ट मोबाइल फोन दो!*