किसान महासभा ने रायबरेली जिले के सभी ब्लाकों में दिया मांग पत्र

अखिल भारतीय किसान महासभा ने ज़िले के ब्लाक मुख्यालयों में दिए मांग पत्र

अफरोज आलम

4 सितम्बर रायबरेली:- पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत अखिल भारतीय किसान महासभा ने हरचन्द्रपुर, सतांव, डलमऊ, राही, ड़ीह, खीरो अमावा, छतोह, सलोन, दीनशाह गौरा विकास खंडों में खण्ड विकास अधिकारियों को किसानों की स्थानीय समस्याओं से सम्बंधित मांग पत्र दिये।

प्रेस को जारी बयान में किसान महासभा के ज़िलाध्यक्ष फूल चन्द्र मौर्या ने जानकारी देते हुये कहा कि ज़िले भर के अधिकांश संपर्क मार्ग लगभग खत्म हैं। चलना मुश्किल है। नहरों में पानी नहीं है। किसान खाद के लिए साधन सहकारी समितियों में जूझ रहे हैं। मनरेगा लगभग ठप है, जहां काम शुरू हुआ वहां जाब कार्ड में हाजिरी नहीं।अधिकांश मजदूरों को काम भी नहीं मिल रहा है। न मजदूरी का ही भुगतान हुआ है। पात्रों को सरकारी आवास का लाभ नहीं मिल रहा और अपात्रों को अनुचित लाभ लेकर लाभान्वित किया जा रहा है।

किसान महासभा ने आरोप लगाया कि कागजों पर जिला खुले में शौच मुक्त हो गया, पर एक बडी गरीब आबादी शौचालय से वंचित हैं। उन्होने कहा कि गौशाला तो बन गई पर आवारा जानवर किसानों की फसल का नुकसान कर रहे हैं। समस्याओं का अम्बार लगा है। न प्रशासनिक अधिकारी सुन रहे हैं और न जनप्रतिनिधि ही इन समस्याओं को उठा रहे हैं।

उन्होंने आगे कहा कि आज ज़िन समस्याओं को प्रशासन तक पहुँचाया गया है, इनका समाधान न किया गया तो किसान महासभा आंदोलन के लिए बाध्य होगी। हरचन्द्रपुर में जिला सचिव सुरेश शर्मा व अशोक सिंह, सताँव में उदय चौधरी व पिंटू पासी, डलमऊ में महारथी व ब्रिजभान, ड़ीह में मो. हलीम, अमावा में जय सिंह व ज्वाला सिंह, दींनशाह गौरा में रवि शंकर सविता आदि ने अपने प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व किया।

हरचन्द्रपुर ,सताँव , ड़ीह ,खीरों , राही , डलमऊ ,अमावां ब्लाक मुख्यालयों पर स्थानिय मांगों से सम्बंधित मांग पत्र दिये गए। ड़ीह में मो.हलीम ,हरचन्दपुर में सुरेश शर्मा, खीरों में संतोष कुमार, अमावां में जय सिंह, सताँव में उदय चौधरी, राही में रामधनी, डलमऊ में महारथी ने प्रतिनिधि मंडलों का नेतृत्व किया।