*“अदालत की अवमानना” के लिए “एक रुपया” अर्थदंड : प्रशांत भूषण केस के संकेत*
हमारे इतिहास में अगस्त प्रतिरोध और स्वतंत्रता का महीना है. जब फासीवादी हुकूमत इतिहास को अपने हिसाब से लिखना चाहती है और संविधान का थोक में उल्लंघन और जनता का दमन के जरिये लोगों आवाज दबाना चाहती है, तब ये जरूरी हो जाता है कि हम अपने प्रतिरोध को तेज़ करें और अपनी जीतों पर गर्व करें और उनकी हिफाज़त करें.