किसान संगठनों का 5 को चक्काजाम और 26-27 नवम्बर को दिल्ली चलो का आह्वान

किसान संगठनों का 5 को चक्काजाम व 26-27 नवम्बर को दिल्ली चलो का आह्वान


पुरुषोत्तम शर्मा5 नवम्बर को "देशव्यापी चक्का जाम" और 26-27 नवम्बर को "दिल्ली चलो" का किसान संगठनों का आह्वान मोदी सरकार के खेती सम्बन्धी तीन कानून और प्रस्तावित बिजली बिल के खिलाफ देश के 400 से ज्यादा किसान संगठनों ने 5 नवम्बर को 12 बजे से 4 बजे तक देशव्यापी चक्का जाम का आह्वान किया है। साथ ही 26-27 नवम्बर दिल्ली चलो आह्वान के तहत लाखों किसान दिल्ली मार्च करेंगे।


किसान संगठनों ने राज्यों में निचले स्तरों पर किसानों की व्यापक गोलबंदी और पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, राजस्थान (यहां से किसान दिल्ली पहुंचेंगे) को छोड़, तमाम राज्यों में 26-27 नवम्बर को राज्य, जिला, तहसील मुख्यालयों पर भी प्रदर्शन, विरोध सभाओं का आह्वान किया है।


किसान संगठनों ने केंद्र सरकार के कार्यालयों, कारपोरेट कंपनियों के संस्थानों, बीजेपी व उसके सहयोगियों के घेराव कार्यक्रमों को पूरे देश में फैलाने का आह्वान किया है। 250 किसान संगठनों के एआइकेएससीसी व बलबीर राजेवाल के नेतृत्व वाले 150 किसान संगठनों के समूह, जोगेन्दर उग्राहाँ के नेतृत्व वाली किसान यूनियन के साथ ही कई अन्य किसान संगठनों ने दिल्ली के रकाबगंज गुरुद्वारा में आयोजित इस बैठक में शिरकत की।


5 नवम्बर व 26-27 नवम्बर के कार्यक्रम को संयोजित करने और अभी बैठक में न पहुंचे अन्य किसान संगठनों से बातचीत के लिए वीएम सिंह, गुरुनाम सिंह, बलबीर राजेवाल, राजू शेट्टी, योगेंद्र यादव की 5 सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया है।


किसान संगठनों ने पंजाब के किसानों द्वारा रेलवे ट्रेक खाली करने के बावजूद केंद्र सरकार द्वारा जानबूझ कर पंजाब में मालगाड़ी न चलाने की एक स्वर में निंदा की और मांग की कि केंद्र सरकार पंजाब में माल गाड़ियों का संचालन तत्काल शुरू करे।


28 अक्टूबर को एआइकेएससीसी की महाराष्ट्र इकाई की बैठक भी बहुत ही उत्साहवर्धक रही। एआइकेएससीसी वर्किंग ग्रुप सदस्या प्रतिभा सिंदे ने बताया कि बैठक में 27 संगठनों के प्रतिनिधि शामिल हुए। 26और 27 नवंबर का आंदोलन कामयाब बनाने के लिए राज्य स्तर पर विस्तृत योजना बनाई गई।


चार नवम्बर को महाराष्ट्र के सीएम को घेरना और उनसे तीन कृषि संबंधी कानूनों व प्रस्तावित बिजली बिल के खिलाफ भूमिका लेने के लिए मांग दे करेंगे। पाच नवम्बर को रास्ता रोका या आदिवासी विकास महामंडल और उप निबंधक के यहां घेराव का कार्यक्रम होगा। 10 से 18 नवम्बर तक किसान विरोधी तीन कानून और बिजली बिल के खिलाफ राज्य में जन जागरण यात्रा निकाली जाएगी और किसान संमेलन होंगे।


18 नवम्बर को अलीबाग में यात्रा समापन होगा। उसके बाद राज्य के किसान संगठनों की मीटिंग होगी और राज्य स्तरीय वर्किंग ग्रुप का गठन (राजू शेट्टी जी के सहेत को मद्देनजर रखते हुए आज नहीं बनाई) किया जाएगा। लोक संघर्ष मोर्चा , सत्यशोधक सभा, एनएपीएम और स्वाभिमानी किसान संगठन की ओर से महाराष्ट्र से दिल्ली गाड़ी यात्रा शुरू होगी। 26 नवम्बर को महाराष्ट्र में चक्का जाम और ग्रामीण बंद कार्यक्रम होगा।