पूरे बिहार में किसान मार्च, यात्रा पर निकले 7 किसान रथ
11 मार्च को स्वामी सहजानन्द सरस्वती के जन्मदिन पर पटना, आरा, बक्सर, मधुबनी, मुजफ्फर नगर, नवादा, दरभंगा औरंगाबाद, गया, समस्तीपुर सहित दर्जनों जिलों में कृषि कानूनों को वापस करने को लेकर किसानों का मार्च आयोजित किया गया। मुख्य कार्यक्रम बिहटा स्थित स्वामी सहजानंद के स्मारक में आयोजित हुआ। जहां अखिल भारतीय किसान महासभा और भाकपा माले के संयुक्त बैनर से एक विशाल किसान पंचायत का आयोजन किया गया। किसान पंचायत में मुख्य अतिथि भाकपा माले महासचिव कामरेड दीपंकर भट्टाचार्य थे।
बिहटा हाईस्कूल के मैदान में पटना जिला के किसानों के महापंचायत की अध्यक्षता किसान महासभा पटना जिले के सचिव कृपा नारायण सिंह ने किया। वक्तागण थे गोपाल सिंह-ऐक्टूनेता, मंगल यादव-जिला अध्यक्ष किसान महासभा,माधुरी गुप्ता-ऐपवा जिला सचिव, आशा देवी-मुखिया व माले नेता, राजेंद्र पटेल-राज्य सह सचिव किसान महासभा, शंभूनाथ मेहता-राज्य उपाध्यक्ष, के.डी.यादव-राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, गोपाल रविदास-खेग्रामस राज्य सचिव एवं विधायक, संदीप सौरभ-आईसा राष्ट्रीय महासचिव एवं विधायक, महबूब आलम-विधायक दल के नेता, रामेश्वर प्रसाद-पूर्व सांसद, दीपंकर भट्टाचार्य-मुख्य वक्ता राष्ट्रीय महासचिव माले थे। सर्वप्रथम सभी नेताओं ने सहजानंद सरस्वती के स्मारक पर माल्यार्पण किया। उसके बाद महापंचायत की शुरुआत हुई। किसान आन्दोलन में शहीद हुए किसान योद्धाओं को एक मिनट का मौन श्रद्धांजलि दी गई।
मुख्य वक्ता ने सहजानंद सरस्वती के किसान आन्दोलन में योगदान का विस्तार से चर्चा किया। उन्होंने कहा आज जबकि पूरे देश के किसान तानाशाह मोदी सरकार के कारपोरेटपरस्ती के खिलाफ तीनों कृषि कानून की वापसी, MSPको कानून का दर्जा देने,सरकारी मंडी की पुनर्बहाली, किसान सम्मान नीधि योजना में बंटाईदारों को शामिल करने की मांग पर सैकड़ों शहादत देकर भी आन्दोलनरत हैं, वैसे में किसान नेता सहजानंद सरस्वती को याद करना बहुत अहमियत रखता है। हम न सिर्फ किसानों के समर्थन में हैं बल्कि उसे आगे बढाने को कटिबद्ध हैं। उन्होंने आह्वान किया कि 74के छात्र आन्दोलन की शुरुआत 18मार्च को विधानसभा मार्च के लिए पटना आवें। संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान के अनुसार 26 मार्च को भारत बंद को सफल करें।
अखिल भारतीय किसान महासभा के राष्ट्रीय महासचिव कामरेड राजा राम सिंह ने जहानाबाद में आयोजित मार्च में हिस्सा लिया और सभा को संबोधित किया। कार्यक्रम में उनके साथ माले के घोषी विधायक रामबली सिंह भी मौजूद थे। राजधानी पटना में कंपनी राज के खिलाफ आज का किसान मार्च निकाला गया. माले विधायक व अखिल भारतीय किसान महासभा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य कामरेड सुदामा प्रसाद के नेतृत्व में भाकपा माले कार्यालय से किसानों का मार्च निकला गया। मार्च गांधी मैदान होते हुए प्रखंड सह अंचल कार्यालय अरवल पहुंचा। वहीं स्वामी सहजानंद सरस्वती जी की पुण्यतिथि मनाई गई।
पश्चिमी चंपारण में भी किसान मजदूर मार्च निकाला गया जिसका नेतृत्व अखिल भारतीय खेत एवं ग्रामीण मजदूर सभा के राज्य अध्यक्ष एवं माले विधायक बिजेंद्र गुप्ता ने किया। मार्च में बड़ी संख्या में खेत मजदूरों व आदिवासियों ने भी हिस्सा लिया। भोजपुर जिलान्तर्गत संदेश बाजार पर किसान यात्रा के तहत नुक्कड़ सभा का आयोजन किया गया।
तीन कृषि बिलों की वापसी, एमएसपी कानूनन बाध्यता और बिहार में मण्डी कानून की वापसी की मांग पर अखिल भारतीय किसान महासभा और भाकपा माले के संयुक्त तत्वाधान में पूरे बिहार में आज सात मार्गों के लिए सात किसान रथों को रवाना किया गया। ये सातों रथ 11 से 15 मार्च तक पूरे बिहार में भ्रमण करेंगे। 18 मार्च को पूरे बिहार से हजारों किसान और ग्रामीण गरीब बिहार विधानसभा का घेराव करने पटना पहुंचेगे।