फल शब्जी उत्पादक किसानों की मांग पर प्रतिवाद दिवस

 


भाकपा माले एवं अखिल भारतीय किसान महासभा बिहार इकाई के आह्वान पर राज्य व्याप्ति  प्रतिवादी दिवस संपन्न

राम आधार सिंह

1 फल सब्जी के लिए पर्याप्त मंडी की व्यवस्था करो तथा लॉकडाउन के कारण हुए भारी क्षति का भरपाई न्यूनतम ₹25000 प्रति एकड़ करो।

2 गेहूं मक्का की खरीद की महज घोषणा नहीं सरकारी स्तर से अविलंब खरीद की गारंटी करो।

3 कोविड-19 जनसंहार के जिम्मेवार प्रधानमंत्री मोदी ,महा कोरोना प्रसारक गृह मंत्री अमित शाह ,स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन एवं मोदी शाह के नक्शे कदम पर चलने वाले बिहार के नकारा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इस्तीफा दो।

कोविड-19 के रोकथाम वह इलाज के लिए प्रखंड ,पंचायत एवं गांव स्तर तक सभी संसाधनों ,कीटों के साथ इलाज व टीकाकरण का अविलंब प्रबंध करो।

उक्त मांगों पर अब तक प्राप्त रिपोर्ट के आधार पर बिहार के आरा जिला के 6 प्रखंडों में 20 स्थानों पर कार्यक्रम संपन्न हुआ इस कार्यक्रम में विधायक सुदामा प्रसाद जिला सचिव चंद्रदीप सिंह वह अन्य जिला के नेता लोग भाग लिए, पटना जिला के छह प्रखंडों में13 स्थानों पर कार्यक्रम हुए जिसमें जिला सचिव कृपा नारायण सिंह मध्ए सर शर्मा एवं अन्य नेतागण भाग लिए, नवादा जिला में नथुनीपुरा ,कासिम चक तथा पकरी बरामा में कार्यक्रम हुए जिसमें क्रमशः जगदीश प्रसाद चौहान प्रफुल्ल कुमार तथा अरुण सिंह सहित अन्य कार्यकर्ता भाग लिए।

जहानाबाद जिला के जिला कार्यालय में संपन्न कार्यक्रम में भाकपा माले कंट्रोल कमीशन के पूर्व चेयरमैन रामजतन शर्मा माले जिला सचिव श्रीनिवास शर्मा विधायक रामबली सिंह यादव एवं कार्यालय सचिव श्याम पांडे भाग लिए वही जिला के सुलेमान पुर गांव में किसान महासभा के जिला अध्यक्ष शौकीन यादव शहीत कई किसान भाग लिए, अरवल जिला के निगमा गांव में भाकपा माले राज्य स्थाई समिति के सदस्य तथा अखिल भारतीय किसान महासभा के राष्ट्रीय व राज्य सचिव रामाधार सिंह तथा इंकलाबी नौजवान सभा के नेता अवधेश यादव प्रखंड संयोजक दीपक कुमार सहित कई किसान कार्यक्रम में भाग लिए।

पूर्णिया जिला के कार्यक्रम में राज्य कमेटी सदस्य इस्लामुद्दीन भाग लिए वही पटना राज्य कार्यालय में अखिल भारतीय किसान महासभा के राष्ट्रीय महासचिव राजा राम सिंह राज्य कार्यालय सचिव अविनाश पासवान एक्टू एवं माले  नेता जितेंद्र कुमार शामिल हुए।