सभी राज्यों में राजभवनों पर प्रदर्शन व राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन देंगे
संयुक्त किसान मोर्चा की बैठक 11 जून 2021 को सिंघु बॉर्डर पर संयुक्त किसान मोर्चा के कार्यालय कजारिया टाइल्स पर सम्पन्न हुई। बैठक में 26 जून को "खेती बचाओ-लोकतंत्र बचाओ" नारे के साथ मोदी राज की अघोषित इमरजेंसी के खिलाफ आवाज उठाई जाएगी। इस दिन तमाम राज्यों में किसान राजभवन पर धरने, प्रदर्शन कर तीन कृषि कानूनों की वापसी और एमएसपी गारंटी कानून की मांग के ज्ञापन राष्ट्रपति के नाम सौंपेंगे। आंदोलन को मजबूत करने पर बल देते हुए दिल्ली के मोर्चों पर किसानों की गोलबंदी बढाने और देश भर में आंदोलन की सक्रियता की दिशा में भी निम्नलिखित निर्णय हुए :-
1.चौदह जून 2021 को गुरु अर्जुन देव जी का बलिदान दिवस दिल्ली के सभी बोर्डरों पर चल रहे धरना स्थलों व अन्य महत्वपूर्ण जगहों पर बड़ी धूम-धाम से मनाया जाएगा।
2. चौबीस जून 2021 को कबीर जयंती के कार्यक्रम दिल्ली के सभी बार्डर और सभी टोल प्लाजा व अन्य स्थानों पर भी आयोजित होंगे।
सभी कार्यक्रमो में दलित, पिछड़े व अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों को नेत्रत्व प्रदान करवाया जाएगा।
3. छब्बीस जून 2021 को आंदोलन के सात महीने पूरे हो रहे हैं और आपातकाल की बरसी का भी अवसर है इस पर 'खेती बचाओ - लोकतंत्र बचाओ' दिवस मनाते हुए देश भर के सभी राज भवनों पर धरने व ज्ञापन देते हुए तीन कानूनों की वापसी, अघोषित इमरजेंसी के तहत लोकतांत्रिक अधिकारों पर हमले बंद होंं कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
4. दिल्ली के सभी बोर्डरों के धरना स्थलों पर महिला समितियों की सूची 12 जून 2021 तक तैयार हो।
5.सत्ताधारी भाजपा व सहयोगी दलों के नेताओं का सभी गांवों व शहरों में शांतिपूर्ण विरोध यथावत जारी रहेगा।
संयुक्त किसान मोर्चा