चकाई में किसान आंदोलन

अखिल भारतीय किसान महासभा प्रखंड कमिटी चकाई ने चकाई को सुखाड़ क्षेत्र घोषित करने एवं किसानों को बैंकों द्वारा लगातार नोटिस जारी करने के विरुद्ध दिया धरना ।


मनोज कुमार


दिनांक 16/10/2019को अखिल भारतीय किसान महासभा प्रखंड कमिटी चकाई की और से चकाई प्रखंड मुख्यालय के समक्ष एक दिवसीय धरना दिया गया धरना की अध्यक्षता अखिल भारतीय किसान महासभा के चकाई प्रखंड के संयोजक शिवन राय ने किया ।धरना को संबोधित करते हुए अखिल भारतीय किसान महासभा के जिला सचिव मनोज कुमार पाण्डेय ने कहा कि सरकार के किसान विरोधी नीतियों के कारण आज तक देश में साढे चार लाख किसानों ने आत्महत्या किया है पहले तो हमलोगों को महाराष्ट्र, पंजाब, हरियाणा में किसानों की आत्महत्या की बात सुनने को मिलती है परंतु अब यह दौर बिहार में भी शुरू हो गया है हाल के दिन जमुई के खेरमा में एक किसान ने बैंक के तगादा के दबाव में पूरे परिवार समेत आत्महत्या कर लिया वहीं प्रकृति पर आश्रित चकाई प्रखंड के किसानों को लगातार बैंकों द्वारा लगातार नोटिस जारी किया जा रहा है जबकि संपूर्ण बिहार चार साल से सुखाड़ से प्रभावित है सरकार की हर घोषणा जुमला साबित हो रहा है ।वहीं सत्ता के मद में चूर सत्ताधारी विधायक और नेता गरीबों की आवाज को दबाने के लिए तांडव कर रहे हैं जिसका उदाहरण झाझा विधायक द्वारा अखिल भारतीय किसान महासभा के राज्य कमिटी सदस्य एवं मुखिया रमेश यादव को अपने घर बुलाकर कर मारपीट करना है किसान महासभा के जिला सचिव मनोज कुमार पाण्डेय ने विधायक के द्वारा किये गये कारनामे की कडी शब्दो मे निन्दा किया एवं विधायक रविन्द्र यादव पर मुकदमा दर्ज करने की मांग की ।आदिवासी किसान नेता कामरेड कालू मरांडी ने कहा कि सरकार वनाधिकार कानून को खत्म कर आदिवासियों को जंगल से भगाना चाहती है वहीं प्रखंड में हजारों एकड़ जमीन जो टांड है (परती)उसका करोडों राजस्व वसूल करती है ।सात सूत्री मांग पत्र प्रखंड विकास पदाधिकारी को सौंपा गया ।
1-चकाई प्रखंड को सुखाड़ क्षेत्रघोषित किया जाय 2-चार साल से लगातार सुखाड़ झेल रहे प्रकृति पर आश्रित प्रखंड के किसानों को बैंकों द्वारा नोटिस देना बंद किया जाय एवं केसीसी त्रृण धारक किसानों के कर्ज माफ किया जाय 3-झाझा विधानसभा क्षेत्र के विधायक द्वारा झाझा प्रखंड के बाराकोला पंचायत के मुखिया एवं अखिल भारतीय किसान महासभा के राज्य कमिटी सदस्य कामरेड रमेश यादव के साथ मारपीट करने वाले विधायक पर अविलंब मुकदमा दर्ज किया जाय 4-प्रखंड के सभी गांवों में पाताल बोरिंग के माध्यम से सिंचाई की व्यवस्था किया जाय 5-इच्छुक सभी किसानों को केसीसी त्रृण दिया जाय 6-यूको बैंक के पूर्व प्रबंधक एन एल पासवान तथा भारतीय स्टेट बैंक के पूर्व प्रबंधक प्रवीण कुमार एवं ग्रामीण बैंक के पूर्व प्रबंधक जे पी राय के सभी कार्यों की उच्चस्तरीय जांच की जाय 7-प्रखंड के अजय जलाशय 2-आगरा जलाशय (घाघरा)घुठिया जलाशय में गाद जमा है इसकी उडाही (सफाई)किया जाय एवं पेईन की मरम्मत किया जाय ।धरना में मोहम्मद सलीम अंसारी, राधे साह, रुपन साह, सीताराम यादव, धनेशवर यादव, फागु यादव, रोहित यादव, खूबलाल राणा, संजय राय, एलियास हेमबरम, बजरंगी राय, कुलदीप राय समेत सैकड़ों की संख्या में किसान मौजूद थे