किसान महासभा का मसौढी प्रखंड सम्मेलन

किसान महासभा का मसौढी प्रखंड सम्मेलन


उमेश सिंह


मसौढ़ी के बेदौली पंचायत सभागार में आज 4 अक्टूबर को सम्पन्न हुआ।
*बिहार को अकाल ग्रसित घोषित करो ! अबिलम्ब राहत राशन का प्रबंध करो!!
*पुन पुन शाख नहर परियोजना वापस लो! पुन पुन नदी को तीसखोरा में औऱ दरधा नदी को बेर्रा में बांध कर आहार पाइन पद्धति से सिंचाई का प्रबंध करो!!
* सभी सरकारी नलकूपों को चालू करो ! निजी नलकूपों को मुफ्त बिजली दो!!
*बटाईदार किसानों समेत सभी किसानों को संपूर्ण कर्ज माफ करो!*
*60 बर्ष उम्र पूरा कर चुके सभी किसानों को 5000 मासिक पेंसन दो!
*स्वामीनाथन आयोग के अनुसार किसानों के सभी फसल का लागत से डेढ़ गुणा समर्थन मूल्य के साथ सरकारी खरीद की गारंटी करो! 


आदि मांगें सम्मेलन में प्रमुखता से उठे और उस पर आंदोलन करने का निर्णय किया गया  ।
सम्मेलन अंत मे अपने15 सदस्यों की कमिटी के चयन किया। श्री भगवान सिंह सचिव एवं सत्यनरायन बर्मा  अध्यक्ष निर्वाचित किये गए । बिटेसर यादव उपाध्यक्ष एवं शशि यादव सह सचिव निर्वाचित हुए।
आज बेदौली के पंचायत सभागार में अखिल भारतीय किसान महासभा के मसौढ़ी प्रखंड सम्मेलन के उद्घाटन करते हुए किसान महासभा के राज्य सह सचिव व राष्ट्रीय कार्यकारणी सदस्य कॉम उमेश सिंह ने कहा कि आज देश मे हम किसान सबसे उपेक्षित है । सरकारें केंद्र की हो या राज्य की किसानों से सिर्फ झूठे वादे करते है ।और सत्ता में जाने के बाद किसानों के खिलाफ काम करते है ।हम किसान सरकारों के गलत नीतिओं के कारण संकट में है ।कर्ज के बोझ से दव चुके है चुकी हमारी खेती अब घाटे का सौदा हो गया है ।जब देश का अन्यदाता ही भूखा रहेगा तो देश एक सौ तीस करोड़ लोगो को खाना कौन खिलायेगा। सरकारों से हम किसानों को अपने हक की लड़ाई लड़नी होगी ।  सरकारें कॉरपोरेट परास्त ही नही उनकी दलाली में उतरी हुई है ।और दोनों मिल कर पूरी देश की जन सम्पदा लूट कर देश को कंगाल बना रही है । अब तो रिजर्व बैंक के रिजर्व कोष भी लूट कर ली गई ।देश आर्थिक दिवालियापन की ओर है जिसका भार भी हम किसानों पर थोपा जाएगा ।
 हमे इस गंभीर समस्या से निबटने के लिये इन किसान बिरोधी सरकारों के खिलाफ उतरना होगा इसके लिये हमें मजबूत संगठन का निर्माण करना होगा। 
सम्मेलन को 20 प्रतिनिधियों ने भी संबोधित किया । सम्मेलन को अखिल भारतीय किसान महासभा के पटना जिला सचिव डॉ कृपा नारायण सिंह ,भाकपा माले के राज्य कमिटी के सदस्य व मसौढ़ी प्रखंड के सचिव कॉम सत्यनरायन प्रसाद ने भी संबोधित किया ।सम्मेलन को aicctu के नेता कमलेश कुमार भी संबोधित किया ।सम्मेलन ने 8 हजार  किसानों को संगठन का सदस्य बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया।
अंत मे किसान गीत के साथ सम्मेलन समाप्त हुआ ।