वैशाली में किसान महासभा का मांग दिवस सम्पन्न
अखिल भारतीय किसान महासभा के राज्य अध्यक्ष कामरेड विशेश्वर यादव ने बताया कि किसानों ने लॉक डाउन के दौर में केंद्र व राज्य सरकारों द्वारा किसानों की उपेक्षा के खिलाफ 20 अप्रैल को वैशाली जिले में मांग दिवस मनाया। किसान जिले भर में अपने गांवों व घरों में धरने पर रहे। गरीब किसानों और बटाईदारों के सामने उत्पन्न आर्थिक संकट में किसानों को आर्थिक मदद देने, अति बृष्टि और लॉक डाउन के कारण किसानों की फसलों को हुए भारी नुकसान का तत्काल मुआवजा इस आंदोलन के प्रमुख मुद्दे थे।