ऐतिहासिक होगा 25 सितम्बर को किसानों का बन्द व चक्का जाम आंदोलन
अखिल भारतीय किसान महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष कामरेड रुलदू सिंह और राष्ट्रीय महासचिव कामरेड राजा राम सिंह ने देश भर के किसानों से खेती, किसानी और देश की खाद्य सुरक्षा की गुलामी के इन बिलों को वापस कराने तक किसानों का यह आंदोलन नहीं रुकेगा। दोनों किसान नेताओं ने कहा कि मोदी सरकार ने संविधान और संसदीय नियमों की खुली अवहेलना कर ये बिल पास कराए हैं। इदेश का किसान इन बिलों को अवैधानिक मानता है।
पुरुषोत्तम शर्मा राष्ट्रीय सचिव