फूलचंद मौर्या बने किसान महासभा के रायबरेली जिला अध्यक्ष
*18 मार्च को शहीद स्मारक मुंशीगंज में होगा प्रदेश स्तरीय किसान सम्मेलन।*
अफरोज आलम
*28 जनवरी रायबरेली:-* अखिल भारतीय किसान महासभा की जिला कमेटी की बैठक आज शहीद स्मारक मुंशीगंज में आयोजित हुई। बैठक में सर्वसम्मति से किसान महासभा का नया जिला अध्यक्ष फूलचंद मौर्या को चुनाव गया व ब्रजभान सिंह, मो.अंसार को जिला उपाध्यक्ष बने व एडवोकेट सुरेश चन्द शर्मा को जिला सचिव चुना गया बैठक की अध्यक्षता निवर्तमान अध्यक्ष अशोक सिंह ने की व संचालन राज्य सहसचिव अफरोज आलम ने किया।
किसानों की समस्या पर चर्चा करते हुए मजदूर नेता एक्टू प्रदेश अध्यक्ष कामरेड विजय विद्रोही ने कहा कि मोदी सरकार देश बेचने में लगी है। वह बड़ी शान से कह रहे कि हम एयर इंडिया बेच रहे हैं, हम बीएसएनएल, आईटीआई बेच रहे है, हम रेल बेच रहे हैं। जनता से मिले बहुमत का यह सरकार दुरुपयोग कर रही है। इस सरकार से किसानों के बेटों ने रोजगार पाने का सपना पाला था, सरकारी नौकरी मिलेगी पढ़़ेंगे तैयारी करेंगे, वह सपना टूट गया हैं खेत आवारा पशु खा रहे हैं। किसान परेशान है यह समय चुप बैठने के बजाय किसान-मजदूर आंदोलन खड़ा करने का है।
नये ज़िला अध्यक्ष बने फूलचंद मौर्य ने कहा कि आवारा पशु, बिजली की मूल्यवृद्धि, खाद-डीजल की महंगाई किसानों को खाए जा रही है। किसानों को सबसे बुरे दिनों में सरकार ने हमें पहुंचा दिया हैं पढ़ने वालों को रोजगार की चिंता, किसानों को फसल की चिंता, संविधान व लोकतंत्र की चिंता पूरा देश आज उद्दवेलित हो रहा है। हम मेहनत करने वालों को अपनी चिंताओं व समस्याओं पर खुद लड़ना होगा और हम एक माह में 10,000 किसानों के पास जाएंगे। उन्हें एकजुट करेंगे और आजादी की लड़ाई के समय जिस तरह अंग्रेजों से जिले के किसान लड़े थे उसी तरह हम किसान विरोधी की सरकारों से लड़ेंगे।
जिला सचिव एडवोकेट सुरेश चन्द शर्मा ने प्रस्ताव रखा कि आगामी 18 मार्च को मुंशीगंज के किसान शहीदों की शहादत के इस सौंवे वर्ष के मौके पर प्रदेश स्तरीय किसान सम्मेलन इसी मुंशीगंज की शहीदी धरती पर आयोजित किया जाए। इस पर सभी ने इसे पास कर सम्मेलन करने का निर्णय लिया।
बैठक में राही ब्लाक के नेता शमशेर बहादुर दिन, सदर विधानसभा प्रभारी राहुल मौर्य, डलमऊ ब्लॉक अध्यक्षबृजभान सिंह, महारथी, हरचंदपुर ब्लॉक के हरिशचंद, छतोह ब्लॉक अध्यक्ष अमरनाथ मौर्या, सोहन लाल पाल व विजय कुमार, अनिल कुमार, अखिलेश कुमार, कृष्णा सिंह, कामता यादव, देवेंद्र प्रताप सिंह, नितिन प्रजापति आदि उपस्थित थे।